एफसी कृष्णाराज ने माहुलपहाड़ी को तीन गोल से हराया

तलवा गांव में आदिवासी यूनाइटेड क्लब की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला एफसी कृष्णाराज व माहुलपहाड़ी के बीच खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 6:47 PM

पाकुड़िया. लागडुम पंचायत अंतर्गत तलवा गांव में आदिवासी यूनाइटेड क्लब की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला एफसी कृष्णाराज व माहुलपहाड़ी के बीच खेला गया. इसमें एफसी कृष्णाराज की टीम ने तीन गोल दागकर मुकाबला अपने नाम किया. इससे पूर्व टूर्नामेंट का शुभारंभ महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि इस क्षेत्र में फुटबॉल काफी लोकप्रिय है. इसलिए खिलाड़ी कड़ी मेहनत करते हुए राज्य एवं देश का नाम रौशन करें. फुटबॉल में बेहतर खेलने वाले खिलाड़ी को झारखंड व देश में खेलने का मौका मिलता है. कहा कि हार से किसी को निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि उन्हें कड़ी मेहनत के साथ बेहतर खेल का प्रदर्शन करना चाहिए. विजेता टीम को नकद एक लाख और उपविजेता को नकद 70 हजार रुपये देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version