महेशपुर. ग्वालपाड़ा गांव में नाले का गंदा पानी फेंकने को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के दिए आवेदन पर दो अलग-अलग मामला दर्ज किया है. प्रथम पक्ष के नंद किशोर यादव ने थाने में दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि महेशपुर-ग्वालपाड़ा गांव में बुधवार को लालू यादव हमलोगों के निजी नाले में कूड़ा-कचरा डालकर जाम कर रहा था, जब मना किया तो गंदे गंदे गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की करने लगा. इसी बीच भूषण यादव, बास्की यादव, किसन यादव, लव यादव, ओझा यादव सहित करीब आठ अन्य व्यक्ति लाठी डंडे व सब्बल लेकर मारपीट करने लगा. इससे मेरा सिर फट गया. इस दौरान मेरी नतनी रिंकी कुमारी बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसको भी रॉड से मारकर जख्मी कर दिया. वहीं बेटे आकाश यादव, सोनू यादव को भी मारकर घायल कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के ओझा यादव ने भी थाने में आवेदन दिया है. बताया है कि उनके घर के पास सिंचाई विभाग का ऑफिस है, जिसमे सेवानिवृत्त नंद प्रसाद यादव रहता है. बुधवार को करीब शाम छह बजे नंद यादव मेरे निजी जमीन पर कचरा व गंदा पानी फेंक रहा था. मना करने पर नंद यादव, आकाश यादव, सोनू यादव, आदित्य यादव, राकेश यादव गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडे के साथ सभी मिलकर मारपीट करने लगा. इससे वह घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है