10 फरवरी से खिलायी जायेगी फाइलेरिया की दवा : बीडीओ

महेशपुर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार को बीएलटीएफ की बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 7:21 PM
an image

महेशपुर. महेशपुर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार को बीएलटीएफ की बैठक की. बैठक में 10 फरवरी से शुरू होने वाले फाइलेरिया सर्वजन दवा सेवन को लेकर चर्चा की गयी. बताया गया कि 10 से 25 फरवरी तक सभी लोगों को दवा खिलानी है. इसमें दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिला एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को यह दावा नहीं खिलाई जायेगी. साथ ही एनीमिया मुक्त, कालाजार, परिवार नियोजन एवं स्वास्थ्य विभाग से चलने वाले अन्य कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गयी. बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार किस्कू, मनीष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version