एमडीएम चावल हेराफेरी मामले में छह पर एफआइआर दर्ज
सदर प्रखंड के सितेश नगर मध्य विद्यालय में चावल की हुई हेराफेरी मामले में मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने प्राप्त आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया है.
पाकुड़. सदर प्रखंड के सितेश नगर मध्य विद्यालय में चावल की हुई हेराफेरी मामले में मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने प्राप्त आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया है. मामला बीइइओ के आवेदन के आधार पर दर्ज किया गया है. मामला सितेश नगर विद्यालय के अध्यक्ष अब्दुल हक, संयोजिका मेरिना बीवी, प्रधानाध्यापक सह सचिव काजीरूल इस्लाम, पृथ्वी नगर निवासी ट्रैक्टर चालक सद्दाम शेख, ट्रैक्टर मालिक व अन्य के विरुद्ध दर्ज किया गया है. बता दें कि 18 मई को चांदपुर के निकट मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली में लदे 36 बोरा चावल ग्रामीणों की सूचना पर जब्त किया था. ग्रामीणों का आरोप था कि यह चावल सितेश नगर मध्य विद्यालय का है. पुलिस ने इसकी सूचना बीइइओ सुमिता मरांडी को दी. जांच करने पर 36 बोरा चावल कम पाया गया. वहीं डीइओ के निर्देश पर बीइइओ ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है