महेशपुर. अंचल के बांसलोई नदी के बीचों-बीच बने गढबाड़ी पुल के समीप से देर रात बालू उठाव मामले में सीओ ने ट्रैक्टर मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. सीओ ने बताया कि निर्धारित समय से अधिक, पुल के समीप से बालू उठाव व परिवहन करने को लेकर एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. जब्त ट्रैक्टर को स्थानीय थाना परिसर में रखा गया है. सीओ के शिकायत पर स्थानीय थाने में मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है