Pakur News: गैराज में आगजनी के मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी

गैराज में आगजनी के मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 6:59 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़िया खजूरडंगाल पंचायत क्षेत्र के पातपहाड़ी गांव के निवासी जोहान टुड ने पाकुड़िया थाना में आवेदन देकर अपनी गैराज में मारपीट व आगजनी के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने उल्लेख किया है कि मंगलवार की शाम लगभग 6:30 बजे, एक अज्ञात गहरे रंग की मोटरसाइकिल पर सवार कुछ बदमाशों ने उनके गैरेज में घुसकर उनके और उनके सहायक मान्नु बास्की के साथ मारपीट की. इसके बाद, लगभग रात 11:45 बजे बदमाशों ने उनके गैरेज में आग लगा दी. इस आगजनी की घटना में गैरेज में रखे सभी सामान जलकर राख हो गये. इसमें चार मोटरसाइकिल, एक हवा टंकी और कुछ मशीनें शामिल थीं, जिनका कुल मूल्य लगभग 6 लाख 50 हजार रुपये अनुमानित है. घटना के संबंध में पाकुड़िया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version