हिरणपुर. थाना क्षेत्र के जबरदाहा में रविवार सुबह खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर में आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि दोमंजिला कमरे में आग फैल जाने से फॉल्स सीलिंग जल गया. मिली जानकारी के अनुसार जबरदाहा निवासी पंकज कुमार नीलम सुबह पूजा करने के लिए मंदिर गए थे. वहीं पत्नी नहाने गयी हुई थी. घर में नौकरानी खाना बना रही थी. इसी दौरान गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गयी. हालांकि इस अगलगी की घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. घर में आग लगने पर ग्रामीणों ने आग बुझाने में काफी मशक्कत की. आग की लपटें तेज होने के कारण अग्निशमन को सूचना दी गयी. घटना के कुछ देर बाद अग्निशमन दल मौके पर पहुंचकर कर्मी अशोक उरांव, एमएम दंगा, बैद्यनाथ राम आदि ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया. गृहस्वामी के मुताबिक अगलगी की घटना से दोमंजिला कमरे में फॉल्स सीलिंग के अलावा कई अन्य सामान आंशिक रूप जल गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है