सिलिंडर से गैस रिसाव होने से घर में लगी आग
नगर थाना क्षेत्र के कैलाश नगर निवासी जितेंद्र कुमार के घर में शनिवार को आग लग गयी.
पाकुड़. नगर थाना क्षेत्र के कैलाश नगर निवासी जितेंद्र कुमार के घर में शनिवार को आग लग गयी. पीड़ित श्री कुमार ने बताया कि खाना बनाने के क्रम में गैस रिसाव होने लगा, जिससे आग लग गयी. बड़ी दुर्घटना होते-होते बची है. घर में कुछ आवश्यक कागजात समेत दरवाजे व खिड़की को नुकसान पहुंचा है. आग लगे की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. अग्निशमन विभाग के कर्मियों के आते-आते आग बुझाने का काम आसपास के लोगों की मदद से कर लिया गया. अग्निशमन पदाधिकारी रमेश कुमार सिंह ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के कैलाश नगर में सिलिंडर से गैस रिसाव होने के कारण एक घर में आग लगने की सूचना मिली थी. रास्ता संकीर्ण होने के कारण गाड़ी घटनास्थल तक नहीं पहुंच पायी. कर्मियों के पहुंचने से पूर्व ही आग बुझा दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है