महेशपुर में चलती कार में लगी आग, धू-धू कर जली

महेशपुर-पाकुड़िया मुख्य सड़क पर हाथीमारा गांव के समीप मंगलवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गयी. इससे घटनास्थल के आसपास अफरा-तफरी मच गयी. कार में सिर्फ मालिक सह चालक ही सवार था, जो सुरक्षित निकल गया. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2024 8:51 PM

महेशपुर. महेशपुर-पाकुड़िया मुख्य सड़क पर हाथीमारा गांव के समीप मंगलवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गयी. इससे घटनास्थल के आसपास अफरा-तफरी मच गयी. कार में सिर्फ मालिक सह चालक ही सवार था, जो सुरक्षित निकल गया. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जाता है. जानकारी के अनुसार दमदमा-गदरपाड़ा का एक व्यक्ति धनबाद से कार (जेएच 10बीबी 7288) खरीद कर दुमका के रास्ते महेशपुर जा रहा था. इसी दरम्यान महेशपुर थाना क्षेत्र के हाथीमारा गांव के समीप चलती कार में शार्ट सर्किट से आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. कार धू-धूकर जल गयी और राख में तब्दील हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही महेशपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की.

Next Article

Exit mobile version