कूड़े के ढेर पर लगी आग की चिंगारी ने घर को जलाकर किया राख

लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के तिलकामांझी चौक पर स्थित सृजल टुडू के घर में आग लगने से हजारों की संपत्ति राख हो गयी. आग सबसे पहले घर के बाहर बगल में कूड़े के ढेर पर लगी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 4:54 PM

लिट्टीपाड़ा. थाना क्षेत्र के तिलकामांझी चौक पर स्थित सृजल टुडू के घर में रविवार को अचानक आग लगने से हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग सबसे पहले घर के बाहर बगल में कूड़े के ढेर पर लगी. इसके बाद आग ने पूरे घर को अपनी आगोश में ले लिया. ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. जानकारी के अनुसार सृजल टुडू व उसका परिवार रविवार होने के कारण चर्च गया हुआ था. अगलगी की घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था. लोगों की मानें तो कूड़े की ढेर पर किसी तरह से आग लगी थी, जिसकी चिंगारी घर के चारों ओर लगी बांस की टटिया में लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आग पूरे घर में लग गयी. अगलगी की सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ पहुंची. साथ ही ग्रामीणों व पुलिस ने आपसी सहयोग से घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तबतक पूरा घर जलकर राख हो गया था. घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित परिवार भी घर पहुंच गये. सृजल के पुत्र लियुस टुडू ने बताया कि घर में काफी मात्रा में धान व चावल था, जो आग की चपेट में आने से जल गया. वहीं घर के अंदर रखा कपड़ा, बर्तन व रुपये जल कर राख हो गए हैं. उन्होंने बताया कि घर के साथ सब-कुछ जल गया. अब रहने-खाने के लिए भी कुछ बचा नहीं है. बीडीओ श्रीमान मरांडी ने बताया कि अगलगी के शिकार परिवार को हर संभव सहयोग किया जाएगा. राजस्व कर्मचारी द्वारा क्षति की जांच की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version