पाकुड़.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरिहरा गांव में गुरुवार को आग लग गयी. इस आग ने पांच घरों को अपनी चपेट में ले लिया. नजरूल शेख, अनवर शेख, मुशर्रफ शेख, यापोस शेख के घर में आग लगने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की जान-माल की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है. समाचार लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नजरुल शेख के घर के बगल में रखा पटसन एवं अन्य खर-पतवार में सबसे पहले आग लगी. इसके बाद देखते ही देखते आग उसके घर पर भी लग गयी. इसके बाद अन्य घरों में भी आग फैल गयी. धुआं उठता देख आसपास के लोग इकट्ठे हो गए. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. वहीं गामीणों द्वारा इसकी सूचना मुफस्सिल थाना व अग्निशमन विभाग को दी गयी. अग्निशमन विभाग के पहुंचते-पहुंचते ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था. मामले को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि आग लगने का मामला प्रकाश में आया है. पांच घरों में आग लगी थी. पीड़ित परिवार की ओर से अभी किसी प्रकार का कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पीड़ित परिवार को लिखित आवेदन देने के लिए बोला गया है. इधर, मामले को लेकर अंचलाधिकारी भागीरथ महतो ने बताया कि आग लगने की जानकारी प्राप्त हुई है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है. आपदा प्रबंधन के तहत सरकार की ओर से मिलने वाली राशि इन्हें मुहैया करायी जाएगी.