पहली व तीसरी पत्नी ने एक दूसरे पर लगाया पति की हत्या का आरोप

नगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थनगर में सोमवार को बंगाल के युवक आजाद हुसैन की हुई हत्या मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया है

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 6:39 PM
an image

पाकुड़. नगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थनगर में सोमवार को बंगाल के युवक आजाद हुसैन की हुई हत्या मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार मृतक की तीन पत्नियों में से दो पत्नियों ने आवेदन दिया है. पहली पत्नी आयशा बीवी ने आवेदन देकर तीसरी पत्नी शाहिमा बीबी पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं तीसरी पत्नी शाहिमा बीबी ने मृतक के पहली पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है. पहली पत्नी ने आवेदन में बताया कि तीसरी पत्नी से उसका पति तलाक लेने वाला था. तीसरी पत्नी अपने बेटे के नाम पर पति से जमीन लिखवाना चाह रही थी. जमीन नहीं लिखे जाने के कारण ही उसकी हत्या की गयी है. वहीं तीसरी पत्नी शाहिमा ने अपने आवेदन में बताया कि पति मेरे बच्चों के नाम अपना जमीन करने वाले थे, जिस कारण उनकी पहली पत्नी ने हत्या की है. वहीं दोनों के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की छानबीन में जुट गयी है. अनुसंधानकर्ता एसआइ राहुल कुमार ने बताया कि थाने में पहली पत्नी व तीसरी पत्नी ने एक दूसरे के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अनुसंधान जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version