सिझानो: लिट्टीपाड़ा में भी मछली की जमकर हुई खरीदारी
सिझानो: लिट्टीपाड़ा में भी मछली की जमकर हुई खरीदारी
प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा तथा बंगाली समुदाय के पर्व सिझानो को लेकर लोगों में काफी उत्साह और चहल-पहल देखी गयी. सिझानो पर्व के मद्देनजर मछली बाजार में सोमवार को लिट्टीपाड़ा के तिलका मांझी चौक पर सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ी. लोग अपने घरों के लिए बड़ी मात्रा में मछली की खरीदारी करते नजर आये. मान्यता के अनुसार, बंगाली समुदाय के लोग वसंत पंचमी के दिन सिझानो पर्व के लिए मछली, दाल, सब्जी सहित विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार करते हैं और षष्ठी के दिन इस पर्व को मनाते हैं. परंपरा के अनुसार, मंगलवार सुबह बंगाली समुदाय के लोग सोमवार रात को बनाये गये चावल, सब्जी, मछली तथा अन्य पारंपरिक व्यंजनों का सेवन करते हैं. इस दिन घरों में चूल्हा नहीं जलाया जाता और पूर्व में तैयार भोजन विशेषकर मछली खाई जाती है. सिझानो पर्व के चलते मछली की अधिक मांग बनी रही, जिससे बाजार में इसकी कीमत 250 रुपये से 350 रुपये प्रति किलो रही. बाजार में विभिन्न प्रकार की मछलियां उपलब्ध थीं, जिन्हें लोगों ने बड़ी संख्या में खरीदा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है