21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़ नर्सिंग होम एंड मैटरनिटी सेंटर में पांच बेड के आइसीयू का शुभारंभ

पाकुड़ शहर के मालपहाड़ी रोड में स्थित पाकुड़ नर्सिंग होम एंड मैटरनिटी सेंटर में पांच बेड का आइसीयू का उदघाटन किया गया. संचालक डॉ केके सिंह ने बताया कि यहां विश्वस्तरीय व्यवस्था की गयी है.

पाकुड़ नगर. शहर के मालपहाड़ी रोड में स्थित पाकुड़ नर्सिंग होम एंड मैटरनिटी सेंटर में पांच बेड का आइसीयू का उदघाटन उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर नर्सिंग होम के संचालक डॉ केके सिंह ने बताया कि यहां विश्वस्तरीय व्यवस्था की गयी है. आइसीयू की व्यवस्था होने से जिले के लोगों को 24 घंटे डॉक्टर, नर्स व वेंटीलेटर की सुविधा मिलेगी. कहा कि सीआइपीएसीए के निदेशक डॉ राजा अमरनाथ को पाकुड़ क्षेत्र में आइसीयू सेवाओं की जरूरत को समझाया गया. इसके बाद यहां आइसीयू की व्यवस्था की गयी है. जिले में यह पहला आइसीयू है. आइसीयू की सुविधा नहीं होने के कारण लोगों को बंगाल की ओर रुख करना पड़ रहा था. बताया कि सीआइपीएसीए भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में गंभीर देखभाल प्रदान करने वाली अग्रणी कंपनी है, जो 300 से ज्यादा आइसीयू डॉक्टरों और 800 नर्सों की अपनी टीम के लिए जानी जाती है. उन्होंने बताया कि आइसीयू में हार्ट अटैक, दमा, एक्सीडेंट, किडनी आदि मरीजों का इलाज बेहतर तरीके से किया जाएगा. वहीं उपायुक्त ने कहा कि पाकुड़ में भी स्वास्थ्य सुविधा और भी बेहतर हो रही है. इस आइसीयू का लाभ जिलेवासियों को मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें