14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्काउट एंड गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय पाकुड़िया में भारत स्काउट और गाइड के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ. शिविर में प्रखंड के पांच उच्च विद्यालयों के कुल 55 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

पाकुड़िया. उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय पाकुड़िया में भारत स्काउट और गाइड द्वारा आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को सर्वधर्म प्रार्थना के साथ हुआ. शिविर में प्रखंड के पांच उच्च विद्यालयों के कुल 55 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. सभी प्रशिक्षुओं को जिला संगठन आयुक्त स्काउट उमाशंकर सिंह द्वारा शारीरिक, मानसिक, नैतिक गुणों से तैयार रहकर अपने परिवार, समाज, राज्य व देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही प्रार्थना, झंडोत्तोलन के नियम, खोज के चिह्न, सीटी संकेत, कंपास, फ्लैग सेरेमनी आदि के बारे में जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में उन्होंने बताया कि आपदा की घड़ी में जैसे आग लगने, बाढ़, भूकंप, सड़क दुर्घटना, लू लगना, ठंड लगना आदि घटनाएं होती रहती है. उस विकट परिस्थिति में राहत एवं बचाव कार्य कैसे किया जाए, इसकी जानकारी दी गयी. यदि गैस पर खाना बनाते हैं तो खाना बनाने के बाद रेगुलेटर को अच्छी तरह से बंद कर दें. सार्वजनिक स्थानों, ट्रेन एवं बसों में ज्वलनशील पदार्थ लेकर नहीं चलें. लू लगने पर ओआरएस के घोल का उपयोग अवश्य करें. हीट स्ट्रोक के बचाव के लिए ज्यादा पानी पीएं एवं तापमान के अनुसार घर से बाहर निकलें. बीडीओ साइमन मरांडी एवं प्रधानाध्यापिका प्रमिला टुडू ने सभी प्रशिक्षुओं को भारत स्काउट और गाइड की ओर से प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्रदान किया और कहा कि यह संस्था बच्चों को अनुशासन और देशभक्ति का पाठ पढ़ाती है और आदर्श नागरिक बनाती है, जो हर किसी के लिए जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें