मशरूम की खेती पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
किसानों का पांच दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण शनिवार से कृषि तकनीकी सूचना केंद्र में शुरू हुआ.
लिट्टीपाड़ा. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से किसानों का पांच दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण शनिवार से कृषि तकनीकी सूचना केंद्र में शुरू हुआ. प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रखंड कृषि पदाधिकारी केसी दास ने किया. प्रशिक्षण में सीड एग्रोटेक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड रांची के अनूप कुमार रवि एवं पवन यादव ने किसानों को बताया कि मशरूम की खेती का सबसे उपयुक्त समय अक्तूबर से मार्च के बीच का होता है. इसकी खेती के लिए छायादार जगह की आवश्यकता होती है. इसलिए यह बंद कमरे में या फिर झोपड़ी में भी उगाए जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि मशरूम की खेती में लगने वाला खाद गेहूं या चावल के भूसे और कुछ केमिकल्स को मिलाकर खाद तैयार किया जाता है. मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रामेश्वर मुर्मू, उद्यान मित्र शिवरत मरांडी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है