डकैती की योजना बना रहे पांच लोगों को किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल
अपराध की योजना बना रहे पांच लोगों को पाकुड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी नबीनगर गांव के एक अमीर शख्स के घर में डकैती की योजना बना रहे थे.
पाकुड़. अपराध की योजना बना रहे पांच लोगों को पाकुड़ पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए सभी आरोपी नबीनगर गांव के एक अमीर शख्स के घर में डकैती की योजना बना रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों में झिकरहट्टी गांव के बैदुल शेख का 25 वर्षीय बेटा मेनारुल शेख, रब्बेकुल शेख का 21 वर्षीय बेटा मंसूर शेख, मंजूर शेख का 21 वर्षीय बेटा नसीबुल शेख, राईसुद्दीन शेख का 24 वर्षीय बेटा अखिरुल शेख और इब्राहिम शेख का 19 वर्षीय बेटा मेहबूब आलम शामिल है. उक्त जानकारी एसपी प्रभात कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झिकरहट्टी गांव में कुछ लोग बड़े अपराध को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं. इसकी सूचना मिलने पर एसडीपीओ दयानंद आजाद के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया. जिसमें नगर थाना प्रभारी अनूप रौशन भेंगरा, मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव झा, मालपहाड़ी ओपी प्रभारी अंशु उपाध्याय, एसआई सचिन कुमार, एसआई मिथुन कुमार रजक, एएसआई अयोध्या सिंह, एएसआई भूदेव दास और सुरक्षा बल शामिल थे. सूचनाओं के सत्यापन के बाद एसआईटी ने झिकरहट्टी गांव के कुड़ाडांगा में एक निर्माणाधीन घर में छापेमारी की. घर में मौजूद सभी पांच लोग पुलिस को देख कर भागने लगे. सभी को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा और उनकी तलाशी लेने पर एक देशी पिस्टल, दो जिंदा गोली और पांच मोबाइल बरामद किया. एसपी श्री कुमार ने बताया कि कुछ दिनों से नगरनबी गांव में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. जिसके कारण गिरफ्तार आरोपियों के साथ झगड़ा, फायरिंग और बमबाजी भी हुई थी. फिर 23 और 24 जुलाई को नगरनबी गांव के लोग झिकरहट्टी गांव पर बम, पिस्तौल से हमला कर दिये थे इसलिए ये लोग नगरनबी गांव में किसी अमीर आदमी के घर पर डकैती करने की तैयारी के साथ एकत्रित होकर योजना बना रहे थे ताकि नगरनबी गांव में दहशत बन जाए. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मेनारुल शेख का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. वह विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत जेल भी जा चुका है. उन्होंने बताया कि पुलिस इलाके में नजर बनाये हुए है. जो भी व्यक्ति आपराधिक गतिविधियों में शामिल है, पुलिस उसके खिलाफ लगातार कार्रवाई करती रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है