पाकुड़ में पांच हजार मीट्रिक का खुला कोल्ड स्टोरेज, किसानों को होगा फायदा
विधायक निशात आलम व उपायुक्त मनीष कुमार ने पाकुड़ में पांच हजार मीट्रिक टन के कोल्ड स्टोरेज का उदघाटन किया.
पाकुड़ नगर. सदर प्रखंड के कशीला में निर्मित पांच हजार मीट्रिक टन क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन बुधवार को विधायक निशात आलम व उपायुक्त मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि पूर्व ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम के अथक प्रयासों से कोल्ड स्टोरेज की नींव रखी गयी थी, जो आज साकार हुआ है. यहां के किसान इससे लाभान्वित होंगे. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से नौ करोड़ रुपये से निर्मित इस कोल्ड स्टोरेज का संचालन आलम कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड करेगा. कोल्ड स्टोरेज की क्षमता जिले में बहुत कम थी. कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन हो जाने से पाकुड़ जिला ही नहीं, आसपास के जिलों के प्रगतिशील किसानों को भी काफी सहूलियत होगी. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है. ये कोल्ड स्टोरेज मील का पत्थर साबित होगा. वहीं विधायक निशात आलम ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज से क्षेत्र के किसानों को फायदा होगा. किसान अपने फसलों को सुरक्षित रख पाएंगे. अपने मुताबिक अच्छे कीमत पर बाजार में फसलों को बेच सकेंगे. इससे किसानों को आर्थिक रूप से फायदा मिलेगा. क्षेत्र के किसान टमाटर, आलू, धनिया और फलों सहित कई तरह की उपज का भंडारण कर सकते हैं, जिससे पीक सीजन के दौरान उन्हें बेहतर बाजार मूल्य मिल सकेगा. इस कोल्ड स्टोरेज ने पाकुड़ में लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया है, जिससे स्थानीय किसानों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि जूट किसानों के लिए भी दादपुर में जमीन उपलब्ध करायें गए है. कार्यक्रम के दौरान विधायक व उपायुक्त व उप विकास आयुक्त ने मत्स्यजीवी समिति के 5 लाभुकों को बतख पालन, महाझींगा पालन, अनुदान पर नाव, केज हाउस का निर्माण करने के लिए चेक का वितरण किया. इसके अलावा आत्मा की ओर से छह प्रगतिशील किसानों के बीच सर्टिफिकेट, 5 लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया. साथ ही दो बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया. वहीं धान अधिप्राप्ति में किसानों को जागरूक करने के लिए जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया. इस अवसर पर कृषि मेला का भी आयोजन किया गया. मौके पर राजमहल लोकसभा सांसद की मां शांति सरोजनी मुर्मु, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी चंद्रजीत खलखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडियस बाड़ा, आलम कंस्ट्रक्शन के मालिक मेहताब आलम, इफ्तिघार आलम सहित प्रगतिशील किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है