लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. नगर, मालपहाड़ी व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 6:43 PM

पाकुड़. लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. बुधवार को नगर, मालपहाड़ी व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया. शहर में अजय आर्यन, मुफस्सिल में संजीव कुमार झा व मालपहाड़ी में सुकदेव कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में सीआरपीएफ डी/218 व सीएपीएफ के जवान व पदाधिकारी शामिल रहे. शहर में गांधी चौक, रेलवे फाटक, राज हाईस्कूल रोड मुफस्सिल से जिकहरट्टी, गगनपहाड़ी, चांचकी, इशाकपुर समेत अन्य जगहों से फ्लैग मार्च निकाला गया. वहीं मालपहाड़ी क्षेत्र के नशीपुर, पथरघट्टा, ऑटोगली, सुंदरपहाड़ी, हमरुल, तिलपहारी, चेंगडंगा, नबीनगर समेत अन्य क्षेत्र में भ्रमण किया गया. इस दौरान शांतिपूर्ण मतदान का संदेश देते हुए पोलिंग बूथ व चौक-चौराहे पर रुक कर उपस्थित पुलिस पदाधिकारी ने लोगों से बातचीत की. उनसे चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सहयोग की अपील की. उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अंतिम चरण में चुनाव होना है. एक जून को चुनाव की तारीख की घोषणा हो गयी है. चुनाव राष्ट्रीय पर्व है. शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सबों की सहभागिता होनी चाहिए. कहा कि चुनाव में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. असामाजिक तत्वों से निपटने को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. यदि चुनाव प्रभावित करने का काम किसी भी शख्स द्वारा किया जाएगा तो उसके साथ कड़ाई से पुलिस निपटने का काम करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version