13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने दो वाहनों से 4.17 लाख रुपये किया बरामद

चांदपुर चेकपोस्ट पर फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने वाहन जांच अभियान चलाया. इस दो चारपहिया वाहनों से कुल 4 लाख 17 हजार 500 रुपये बरामद किए हैं.

पाकुड़. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चांदपुर चेकपोस्ट पर फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने वाहन जांच अभियान चलाया. इस दो चारपहिया वाहनों से कुल 4 लाख 17 हजार 500 रुपये बरामद किए हैं. बरामद रुपये मुफ्फसिल थाने को सुपुर्द कर दिया गया है. मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए आचार संहिता का पालन शत-प्रतिशत कराने को लेकर चांदपुर स्थित अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर फ्लाइंग स्क्वायड टीम की ओर से वाहनों की जांच की जा रही है. रविवार देर शाम वाहनों की जांच की गयी. जांच के क्रम में दो चारपहिया वाहनों से रुपये बरामद किए गये. बताया कि एक वाहन में बैठे कोलकाता निवासी जसीमुद्दीन मोहम्मद के पास से 1 लाख 50 हजार रुपये व एक अन्य वाहन में बैठे बंगाल के बीरभूम निवासी गुरदास गणराय नामक एक व्यक्ति से 2 लाख 67 हजार 500 रुपये बरामद किए गए हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें