हूल दिवस के उपलक्ष्य में यूथ क्लब की ओर से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
अमड़ापाड़ा में आदिवासी यूथ क्लब द्वारा हूल दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. फाइनल मैच 30 जून को खेला जायेगा. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया है.
पाकुड़ नगर. अमड़ापाड़ा प्रखंड के हाई स्कूल मैदान में आदिवासी यूथ क्लब द्वारा हूल दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कॉर्नलियुस हेंब्रम, प्रखंड सचिव जहीरुद्दीन अंसारी, सुमन मुर्मू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. पहला मैच रॉयल स्टैग अमड़ापाड़ा व राम लक्ष्मण क्लब रामपुर के बीच खेला गया. इसमें रॉयल स्टेज अमड़ापाड़ा की टीम 2-0 से विजयी रही. वहीं दूसरा मैच बीएफसी देवघर और एफसी जामकनाली के बीच खेला गया. इसमें एफसी जामकनाली 1-0 से विजयी रही. तीसरा मैच एफसी बड़दाहा और एफसी गॉड फादर के बीच खेला गया. इसमें एफसी गॉडफादर 5-1 से विजयी रही. चौथा मैच एफसी कल्याण चौक और एफसी डुमरघट्टी के बीच खेला गया. इसमें एफसी डुमरघट्टी 2-0 गोल से विजयी रही. पांचवां मैच गॉडफादर एफसी काठीकुंड ओर एफसी सरजोम बागान सिजुआ के बीच खेला गया. इसमें सरजोम बागान सिजुआ 1-0 से विजयी रही. वहीं छठा मैच एफसी सोनानगर और एफसी गैलरी ज़ोन के बीच खेला गया. निर्धारित समय में कोई गोल नहीं होने पर पेनाल्टी शूट द्वारा एफसी सोना नगर ने एफसी गैलरी ज़ोन को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. क्लब के सदस्यों ने बताया कि फुटबॉल प्रतियोगिता के अलावा तीरंदाजी, हूल एवं पारंपरिक संबंधित लिखित प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता की योग्यता मैट्रिक स्तर तक की है. प्रतियोगिता का फाइनल 30 जून को खेला जायेगा. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया है. इसमें प्रथम स्थान पाने वाले को 80 हजार रुपये, द्वितीय स्थान वाले को 60 हजार रुपये एवं तीसरा व चौथा स्थान पाने वाले को 15-15 हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया जायेगा. टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए अध्यक्ष सिल्वेस्टर मरांडी, उपाध्यक्ष मानू हेंब्रम, सचिव डेविड हेंब्रम, उपसचिव निकोलस मुर्मू, कोषाध्यक्ष जॉन किट मरांडी, उपकोषाध्यक्ष अनिल सोरेन, खेल सचिव विकास मुर्मू, ब्रेंथियुस मरांडी, अनिल मुर्मू, बेटका मुर्मू सहित सैकड़ों खेलप्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है