22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व जिप अध्यक्ष गांडो परता गांव में लोगों की समस्या से हुए अवगत

भाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू गुरुवार को आधा दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों की समस्या से रूबरू हुए.

लिट्टीपाड़ा. भाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू गुरुवार को आधा दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों की समस्या से रूबरू हुए. उन्होंने गांडो परता गांव में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. ग्रामीणों ने बताया गांडो परता गांव में चार टोला मिलाकर कुल तीन सौ की आबादी है, लेकिन आजादी के 75 वर्ष बीत गए इस गांव में रास्ता तक नहीं बना और नहीं पानी पीने के लिए चापाकल है. झरने का पानी पीने के लिए मजबूर हैं. नहाने के लिए डूमरहिड़ नदी जाना पड़ता है. अगर गर्भवती को अस्पताल ले जाना है तो एक किलोमीटर तक खटिया में टांगकर ले जाकर एंबुलेंस तक पहुंचाते हैं. अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, जनमन आवास से भी लोग वंचित हैं. ग्रामीणों की समस्या सुनकर भाजपा नेता बाबूधन मुर्मू ने कहा कि भाजपा ही सबका विकास कर सकती है. आने वाले विधानसभा चुनाव में लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता से समर्थन देने की अपील की. मौके पर शिव प्रसाद पहाड़िया, मंगल टुडू, सुगदा सोरेन, सोनाधन टुडू, रामा पहाड़िया, सावन मुर्मू, बोडो हेंब्रम, सोम टुडू, रामेश्वर टुडू, मिकाइल हेंब्रम, एंथोनी हेंब्रम, कालू पहाड़िया, सिलास पहाड़िया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें