पाकुड़ नगर. पॉलिटेक्निक कॉलेज में नैतिक मतदान सह मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने छात्र-छात्राओं से नैतिक मतदान सह मतदाता जागरुकता विषय पर संवाद किया. उपायुक्त ने बताया कि मतदान से ही मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी जा सकती है. मतदान से ही तय होता है कि हमारे क्षेत्र के नागरिक देश के प्रति कितने जिम्मेवार एवं जागरूक हैं. यदि हम खुद मतदान नहीं करते हैं, तो हमारा कोई अधिकार नहीं बनता है कि हम किसी के कार्यकलाप पर उंगली उठाएं. कार्यक्रम में वोटर हेल्पलाइन ऐप, सी-विजिल ऐप, केवाइसी ऐप, सक्षम ऐप एवं इवीएम और वीवीपीएटी के बारे में मुख्य रूप से बताया गया. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार ने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे अपने परिवार से, पड़ोसियों से तथा आसपास के लोगों के पास जाकर उन्हें मतदान का महत्व समझाएं. ताकि मतदान के प्रति लोग जागरूक हों. साथ ही मतदान का प्रतिशत बढ़ सके. स्वीप कार्यक्रम के तहत सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को मतदाता शपथ ग्रहण करायी. सभी के मोबाइल पर चुनाव से संबंधित स्टीकर एवं भारत के चुनाव गाने पर मोबाइल प्रकाश लहराकर रोशनी से जगमग हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है