बगैर अनुमति लिए डेढ़ किलोमीटर सड़क का किया शिलान्यास

फरक्का बराज प्रोजेक्ट अंतर्गत केदारनाथ ब्रिज से निसिंद्रा हाइस्कूल तक करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क मरम्मत का शिलान्यास किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 6:24 PM

फरक्का. फरक्का बराज प्रोजेक्ट अंतर्गत केदारनाथ ब्रिज से निसिंद्रा हाइस्कूल तक करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क मरम्मत का शिलान्यास सोमवार को फरक्का विधायक मनीरूल इस्लाम, जिप अध्यक्ष रूबिया सुल्ताना ने किया. सड़क मरम्मत का कार्य लगभग डेढ़ करोड़ रुपये से जिला परिषद फंड से कराया जा रहा है. हालांकि, फरक्का बराज के रिंग बांध रोड पर बनने वाली सड़क निर्माण की अनुमति अब तक फरक्का बराज प्रोजेक्ट से नहीं ली गयी है. सवाल पूछे जाने पर विधायक मनीरूल इस्लाम ने कहा कि बहुत जल्द प्रोजेक्ट के पदाधिकारियों से अनुमति ले ली जायेगी. यहां सवाल यह उठता है कि अनुमति लिए बिना सड़क मरम्मत का शिलान्यास कर देना कितना उचित है? क्या यह जनप्रतिनिधियों को पहले पता नहीं थी? आखिर सड़क मरम्मत की इतनी जल्दी क्यों है? इधर, पूरे मामले को लेकर फरक्का बराज के अधिकारियों का कहना है कि शिलान्यास की जानकारी नहीं है, लेकिन बिना अनुमति लिए किसी भी सड़क की मरम्मत नहीं की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version