महेशपुर. तेलियापोखर गांव में जंगली मशरूम की सब्जी बनाकर खाने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की तबीयत बिगड़ गयी. जानकारी के अनुसार तेलियापोखर गांव निवासी कुबराज मुर्मू (40), प्रेमलता मुर्मू (21), प्रदीप किस्कू (20), प्रसेनजित मुर्मू (14) ने बुधवार को घर के पास खेत से मशरूम समझकर सांपछत्री को घर लाकर दोपहर के खाने में सब्जी बनाकर परिवार के सदस्यों ने खा लिया. इसके कुछ ही घंटे बाद परिवार के चारों सदस्यों की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. आसपास के लोगों ने चारों सदस्यों को सीएचसी महेशपुर लाया, जहां चिकित्सकों ने पीड़ित सदस्यों का इलाज किया. इसके बाद उनकी स्वास्थ्य में सुधार होने पर दवा व सलाह देते हुए सभी को घर भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है