पाकुड़ नगर. जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को पुलिस लाइन मैदान में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में रक्तचाप, सुगर, ज्वाइंट पेन, गठिया, हिमोग्लोबिन, दंत, नेत्र जांच बच्चों से लेक बड़ों तक निशुल्क की गयी. स्वास्थ्य शिविर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महेशपुर विजय कुमार एवं पुलिसकर्मियों ने अपना स्वास्थ्य जांच करायी. वहीं एसडीपीओ व चार पुलिस कर्मियों ने स्वास्थ्य शिविर में रक्तदान भी किया. शिविर में चेक अप के दौरान कुल 209 पुलिसकर्मियों ने स्वास्थ्य जांच करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है