संवाददाता, पाकुड़. शहर स्थित द्रोणा बचपन पब्लिक स्कूल के सामने मंगलवार को एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आने से चार वर्षीय छात्रा घायल हो गयी. हालांकि इस दुर्घटना में कोई बड़ी अनहोनी होने से बच गयी. लेकिन तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक मौके से तुरंत फरार हो गया. इससे मौके पर मौजूद लोगों में काफी आक्रोश देखा गया. द्रोणा बचपन पब्लिक स्कूल की छात्रा केयारा रावत स्कूल की छुट्टी के बाद अपनी मम्मी के साथ स्कूल से बाहर निकल कर घर जाने के लिए आगे बढ़ी ही थी कि इतने में राज हाईस्कूल की ओर से एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चलाता हुआ युवक आया और अचानक बच्ची को देखने पर मोटरसाइकिल संतुलित नहीं कर पाया. इस बीच बच्ची का कपड़ा मोटरसाइकिल में फंस गया, जिससे बच्ची को करीब 15 फीट तक मोटरसाइकिल घसीटता हुआ ले गया. बच्ची का कपड़ा फट कर मोटरसाइकिल से छूटने पर मोटरसाइकिल चालक फौरन मौके से फरार हो गया. इस बीच काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी, जिसके बाद बच्ची को स्कूल लाकर उसकाे फर्स्ट एड दिया गया. द्रोणा बचपन पब्लिक स्कूल के प्रिंसीपल नलिन मिश्रा ने बताया कि 4 वर्षीय बच्ची स्कूल की छुट्टी के बाद अपनी मम्मी के साथ घर जा रही थी. लेकिन तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक की चपेट में आ गई. भगवान का शु्क्र है कि बच्ची को ज्यादा चोट नहीं आयी लेकिन बड़ी घटना होते-होते बच गई. इस तरह तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चलानेवालों पर सख्त कदम उठाने की जरुरत है ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है