गणेश पूजा आज, तैयारी पूरी, सुरक्षा के भी रहेंगे पुख्ता इंतजाम

पाकुड़ जिला मुख्यालय समेत प्रखंड मुख्यालयों में गणेश पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 9:03 PM

पाकुड़. जिला मुख्यालय समेत प्रखंड मुख्यालय में गणेश पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसको लेकर पूजा समिति के लोगों द्वारा खास व्यवस्था की गयी है. महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग की गयी है. बता दें कि इस वर्ष भी पाकुड़ रेलवे स्टेशन में गणेश पूजा आयोजित की जा रही है. सार्वजनिक गणेश पूजा समिति रेलवे मैदान से मिली जानकारी के अनुसार तीन दिनों तक गणेश पूजा की यहां धूम रहेगी. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कलश स्थापना के साथ पूजा का प्रारंभ किया जाएगा. वहीं रविवार को पुष्पांजलि एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, सोमवार को हवन, पुष्पांजलि एवं नृत्य प्रतियोगिता तथा 10 सितंबर यानि मंगलवार को मटका फोड़ प्रतियोगिता के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा. पूजा समिति के संस्थापक हिसाबी राय ने बताया कि गणेश पूजा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और यहां पर पूजा अर्चना करते हैं. गणेश पूजा के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मुख्यालय डीएसपी जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि जिले भर में 23 जगह पर गणेश पूजा आयोजित की जाती है. प्रत्येक पूजा पंडाल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लगभग 300 पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सादे लिबास में भी पुलिस की तैनाती रहेगी. तैनात पुलिस कर्मियों, पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि यदि किसी असामाजिक तत्व द्वारा किसी प्रकार की कोई हरकत की जाती है तो उस पर त्वरित कार्रवाई करें. किसी भी हालत में उपद्रवी बख्शे नहीं जाएंगे. उन्होंने जिले वासियों से भयमुक्त वातावरण में पूजा-अर्चना करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version