प्रतिनिधि, फरक्का बीएसएफ एवं एनएमसीजी द्वारा गंगोत्री से गंगासागर के लिए 53 दिवसीय यात्रा का शुभारंभ बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक रवि गांधी ने हरी झंडी दिखाकर किया. सोमवार को बीएसएफ की 20 महिला कर्मियों की राफ्टिंग टीम फरक्का पहुंची. इस अवसर पर अतिरिक्त महानिदेशक रवि गांधी के अलावे बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के आइजी मनिंदर पी एस पवार, क्षेत्रीय मुख्यालय मालदा के उप महानिरीक्षक तरुण कुमार गौतम एवं एनटीपीसी फरक्का के एचओपी रमाकांत पांडा आदि ने संयुक्त रूप से महिला सशक्तीकरण, पर्यावरण संरक्षण एवं साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए जागरुकता समारोह की शुरुआत की. एडीजी ने कहा कि यह अभियान बीएसएफ की महिला कर्मियों के साहस का प्रमाण है और स्वच्छ गंगा मिशन की प्रतिबद्धता को भी मजबूत करेगा. सुर-ताल चंदो समूह ने आकर्षक लोक नृत्य व लोक गीतों की प्रस्तुति दी. साथ ही प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने व पानी बचाने पर व्याख्यान दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है