Loading election data...

प्रतिमा विसर्जन के साथ गणपति महोत्सव का हुआ समापन, डांडिया व मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन

सार्वजनिक गणेश पूजा समिति, रेलवे मैदान द्वारा आयोजित रात 26वें गणपति महोत्सव का समापन गणेश की प्रतिमा विसर्जन के साथ ही हो गया. रेलवे मैदान में चार दिनों तक गणपति बप्पा मोरिया, मंगलमूर्ति मोरया.. के जयकारों से गूंजता रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 11:54 PM

पाकुड़ नगर. सार्वजनिक गणेश पूजा समिति, रेलवे मैदान द्वारा आयोजित रात 26वें गणपति महोत्सव का समापन गणेश की प्रतिमा विसर्जन के साथ ही हो गया. रेलवे मैदान में चार दिनों तक गणपति बप्पा मोरिया, मंगलमूर्ति मोरया.. के जयकारों से गूंजता रहा. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. चौथे व अंतिम दिन डांडिया और मटका फोड़ का कार्यक्रम किया गया. इसमें समिति के सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी शामिल हुए. समिति के ही सदस्य आशीष कुमार सिंह ने मटका फोड़ कर पुरस्कार अपने नाम किया. इसके उपरांत गणपति बप्पा की विशालकाय प्रतिमा को बड़े ट्रेलर में चढ़ाकर नगर भ्रमण कराया गया. इस शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए. नगर भ्रमण के क्रम में पुलिस प्रशासन के लोग भी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करते नजर आए ताकि विसर्जन में कोई परेशानी ना हो. नगर भ्रमण करते हुए बागतीपाड़ा स्थित मनसा मंदिर तालाब में गणपति बप्पा की प्रतिमा सहित मूसकराज का विसर्जन किया गया. विसर्जन के दौरान गणपति महोत्सव के कार्यकर्ता भावुक दिखे. सभी अपने प्रथम पूज्य भगवान गणेश से यह कामना व विनती कर रहे थे कि शीघ्र ही उन्हें अपना दर्शन दें और अगले साल जल्दी आएं ताकि फि अपने भगवान की पूजा-अर्चना कर सकें. इस दौरान समिति के पूजनोत्सव को सफल बनाने में समिति के संस्थापक हिसाबी राय, अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी, संजय कुमार ओझा, अजीत मंडल, तन्मय पोद्दार, राणा शुक्ला, संजय कुमार राय, ओमप्रकाश नाथ, लाल्टू भौमिक, अविनाश पंडित, मनीष कुमार सिंह, अमन भगत, अंकित शर्मा, अंशु राज, अंकित मंडल, निर्भय सिंह, जितेश राजा, रवि पटवा, अभिनव मिश्रा, रतुल दे, अभिषेक कुमार, मोनी सिंह, रंजीत राम, बिट्टू राय, दिनेश लालवानी सहित समिति के सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version