पाकुड़िया बाजार में निकाला गया नगर कीर्तन

पश्चिम बंगाल के जयपुर, नारायणपुर, सयपुर सहित अन्य गांवों से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 6:13 PM

पाकुड़िया. पाकुड़िया बाजार में बंगाली समाज की ओर से एक माह से आयोजित बांग्ला चैतमास संकीर्तन का समापन रविवार को धुलौट संकीर्तन के साथ संपन्न हुआ. गाजे बाजे के साथ संकीर्तन में पाकुड़िया सहित निकटवर्ती राज्य पश्चिम बंगाल के जयपुर, नारायणपुर, सयपुर सहित अन्य गांवों से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. धुलौट संकीर्तन का जत्था पूरे पाकुड़िया बाजार में भ्रमण कर संकीर्तन की प्रस्तुति झूमते नाचते हुए किया. मौके पर ग्रामीणों ने कीर्तन मंडलियों का अभिनंदन पुष्प वर्षा कर किया. धुलौट भ्रमण के दौरान रास्ते में जगह-जगह पर प्रसाद के रूप में शर्बत व बताशा वितरण किया गया. इस अवसर पर पाकुड़िया काली मंदिर प्रांगण में शनिवार की रात्रि में बंगाल के कथावाचक एवं कीर्तन मंडलियों द्वारा संगीतमय भजन एवं प्रवचन की प्रस्तुति की गयी. विदित हो कि बंगाली समाज के लोगों द्वारा चैत मास की संक्रांति से कीर्तन का शुभारंभ किया गया था. प्रतिदिन रात्रि में कीर्तन मंडलियों द्वारा घर-घर जाकर, ग्राम भ्रमण कर एक मास तक संकीर्तन की प्रस्तुति की जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version