हिरणपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रांत के आह्नान पर हिरणपुर इकाई की छात्राओं ने मेहंदी लगाकर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया. इसका नेतृत्व हिरणपुर नगर की छात्रा प्रमुख भाग्यश्री कुमारी ने किया. छात्राएं हाथों में मेहंदी लगाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं. छात्राओं ने हाथों में वोट हमारा अधिकार, सब काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, वोट फॉर नेशन आदि स्लोगन लिखकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया. लोकसभा चुनाव को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिले भर में डोर-टू-डोर अभियान कर रही है. कार्यकर्ता अलग-अलग माध्यमों से मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. मौके पर नगर सह मंत्री सुप्रिया कुमारी, नगर कला मंच प्रमुख बेहुला कुमारी, खुशबू कुमारी, छोटी कुमारी, संतोषी कुमारी, खुशी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, पूजा कुमारी, उर्मिला कुमारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है