13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग्य लाभुकों को अबुआ आवास, मंईयां पेंशन योजना का दें लाभ : डीसी

मुख्य सचिव 10 सितंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे. इसे लेकर उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

पाकुड़ नगर. मुख्य सचिव 10 सितंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे. इसे लेकर उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम, अबुआ आवास सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, जाति, आवास, आय प्रमाण-पत्र, चौकीदार नियुक्ति, स्वच्छता ही सेवा आदि से संबंधित बिंदुओं पर अधिकारियों को स-समय प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जिले के सभी छह प्रखंडों में प्राप्त शिकायतों के निष्पादन, ऑनलाइन दर्ज किए गए आवेदनों की संख्या की वस्तुस्थिति से अवगत हुए. सभी आवेदनों का ऑनलाइन इंट्री से संबंधित कार्यों को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये. उन्होंने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मनरेगा, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सहित विभिन्न योजनाओं से सुयोग्य लाभुकों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया. मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, निदेशक आइटीडीए अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, अंचलाधिकारी भागीरथ महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें