पाकुड़. जिला समेत प्रखंड मुख्यालयों में बुधवार को क्रिसमस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. ईसाई समाज के लोगों ने प्रभु यीशु का जन्मदिन बड़े ही उत्साह के साथ मनाया. इस दौरान सुबह से ही चर्चों में काफी भीड़ देखी गयी. युवक-युवती सहित सभी ने कैंडल जलाया और हैप्पी क्रिसमस को लेकर एक दूसरे को बधाई दी. शहर के कलिकापुर व धनुषपूजा स्थित मेथाडिस्ट चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. मेथाडिस्ट चर्च, बांग्ला मिशन के कांफ्रेंस हॉल में डीएस स्टीफन सोरेन व रेवरेंट इमानुवेल चित्रकार ने प्रभु यीशु की महिमा का गुणगान किया. मौके पर मेथाडिस्ट चर्च के पादरी सह डीएस स्टीफन सोरेन ने कहा कि क्रिसमस पर्व पर प्रार्थना सभा आयोजित कर यीशु की महिमा का गुणगान किया गया. लोगों को बताया गया कि यीशु मसीह इस दुनिया में भाईचारा एवं प्रेम का संदेश देने के लिए आए थे, जब वह बड़े हुए तो उन्होंने पूरे देश में घूम-घूम कर एकता के उपदेश दिये. और लोगों की हर बीमारी व दुर्बलता को दूर करने का प्रयास किया. प्रभु ने कभी भी हिंसा की बातें नहीं कही. प्रभु ने कहा कि पड़ोसियों से अपने परिवार की तरह प्रेम करो और मिलजुल कर रहो. वहीं कालिकापुर स्थित मेथाडिस्ट चर्च के रेवरेन्ट इमानुवेल चित्रकार ने कहा कि यीशु का जन्म हमें ईश्वर का सत्य बताता है. परमेश्वर के अनुग्रह से भरपूर होने का मतलब यह नहीं है कि परमेश्वर पाप को नजर अंदाज करता है, हमें सच्चाई के मार्ग पर चलना चाहिए. यीशु ने पूरे देश में घूम-घूम कर लोगों को भाईचारा व प्रेम का संदेश दिया. उनके संदेश को जन-जन में उतारना हम सभी का धर्म होना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है