घर-घर जाकर 85 प्लस व दिव्यांग वोटरों को करें चिह्नित : बीडीओ

विधानसभा चुनाव की तैयारी लेकर शनिवार को सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजरों की बैठक प्रखंड सभागार में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 5:48 PM
an image

लिट्टीपाड़ा. विधानसभा चुनाव की तैयारी लेकर शनिवार को सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजरों की बैठक प्रखंड सभागार में हुई. अध्यक्षता बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने की. बैठक में सभी बीएलओ के साथ 85 प्लस एवं दिव्यांग वोटरों का होम वोटिंग कराने को लेकर चर्चा की गयी. इसको लेकर बीएलओ को निर्देश दिया गया कि 85 प्लस एवं दिव्यांग मतदाताओं का घर घर सर्वे करें और उन्हें चिह्नित कर जल्द से जल्द रिपोर्ट कार्यालय में जमा करें. ताकि 85 प्लस एवं दिव्यांग वोटर को होम वोटिंग की सुविधा मिल सके. मौके पर अनिल पहाड़िया, बंटी गुप्ता, अजय कुमार दत्ता, रविरंजन, सौरभ दां आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version