राज्यपाल संतोष गंगवार ने किया सोनाधनी गांव का दौरा, ग्रामीणों ने रखी अपनी बात

राज्यपाल संतोष गंगवार के समक्ष ग्रामीणों ने पानी, आवासीय विद्यालय और पी-पेशा कानून को लेकर अपनी बात रखी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 12:23 AM

पाकुड़. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मंगलवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सोनाधनी गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर ग्रामीणों के साथ संवाद किया. राज्यपाल श्री गंगवार ने कहा कि 25-30 साल पहले हमारे देश के प्रधानमंत्री ने कहा था कि केंद्र से 100 रुपये भेजने पर लाभुकों को 15 रुपये ही पहुंच पाता था. इसीलिए हमारे प्रधानमंत्री ये जानना चाह रहे हैं कि योजनाओं का सही लाभ लोगों तक पहुंच पा रहा है कि नहीं. इसलिए आप सबके बीच आया हूं. आपकी जो भी समस्या या सुझाव है वो दें, ताकि उस पर विचार किया जा सके. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के सोनाधनी गांव पहुंचने पर जिला पुलिस बल ने सार्जेंट मेजर खुशीलाल महतो के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दिया. गार्ड ऑफ ऑनर के बाद उनका पारंपरिक रीति-रिवाज से स्वागत किया गया. आदिवासी महिलाओं ने उन्हें तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया. मंच पर उन्होंने सभी लोगों का अभिवादन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल संतोष गंगवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल, एसपी प्रभात कुमार, मुखिया रबीना मालतो और ग्राम प्रधान काली पहाड़िया मंच पर मौजूद थे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि हम केंद्र और प्रदेश की योजना के बारे में आपसे जानने के लिए आये हैं. आपसे संवाद करने आये हैं. आपकी क्या समस्याएं हैं, उसका क्या निदान हो सकता है. आपका कोई सुझाव है तो उसे बताएं ताकि उस दिशा में कदम उठाया जा सके. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन और गैस सिलेंडर दिया जाता है. पीएम आवास, हर घर नल जल की सुविधा मिल रही है कि नहीं. स्कूलों में पढ़ाई की क्या स्थिति है, यह जानने के लिए आपके पास आये हैं.

राज्यपाल ने किया ग्रामीणों के साथ संवाद :

ग्रामीण संजय पहाड़िया ने कहा कि सोनाधनी पंचायत में आदिम जनजाति आवासीय स्कूल होना चाहिए. अभी क्लास-8 तक की पढ़ाई सामान्य स्कूल में होती है लेकिन आदिम जनजाति आवासीय स्कूल होने से आदिम जनजाति के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल पायेगी. इसपर राज्यपाल ने पूछा कि गांव की आबादी कितनी है तो संजय पहाड़िया ने बताया कि सोनाधनी गांव की आबादी 700 है. उन्होंने कहा कि इस पर विचार किया जाएगा.

सखी दीदी मीना मालतो ने कहा कि हम स्वयं सहायता समूह में काम करते हैं. हमें सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. इस पर राज्यपाल ने कहा कि आपकी महीने में कितनी आमदनी होती है तो सखी दीदी मीना मालतो ने कहा कि 4000 से 4500 रुपए की महीने की आमदनी हो रही है. इस पर राज्यपाल ने कहा कि काफी कम आमदनी है. इसे बढ़ाने पर विचार करना चाहिए. कई जगह सखी दीदीयों ने कहा कि उन्हें 10-15 हजार रुपये महीने की कमाई होती है.

सखी दीदी सारा मलतो का कहना था कि गुटु गलंग ट्रस्ट में बोरा सिलाई का काम करते हैं. इससे महीने में 6 हजार रुपए की आमदनी हो जाती है.

मंझलाडीह गांव के ग्राम प्रधान विजय मरांडी ने कहा कि हमारे इलाके में पानी की बहुत समस्या है. पीने के साथ-साथ खेतों में भी पानी की व्यवस्था होगी तो इलाके में आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी. सोलर से पानी की व्यवस्था होनी चाहिए. इस पर राज्यपाल ने कहा कि पानी की समस्या की जानकारी है.

वहीं परगनैत जोसेफ सोरेन ने कहा कि राज्य में स्वशासन की व्यवस्था लागू होनी चाहिए. ग्राम सभा को अधिकार मिलना चाहिए. राज्य में पी-पेशा कानून लागू होना चाहिए. इस पर राज्यपाल ने कहा कि ग्राम सभा को पैसा मिले और कुछ जिम्मेदारी मिले. आपका सुझाव सही है. पी-पेशा कानून की भी जानकारी ली जाएगी.

राज्यपाल ने किया परिसंपत्ति का वितरण

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कई योजनाओं को लेकर लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया. उन्होंने आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना की स्वीकृति पत्र का वितरण किया. वहीं जेएसएलपीएस की सखी समूह के बीच करीब 27 लाख रुपये की ऋण राशि का वितरण किया.

उत्तर प्रदेश से काफी अंतर दिखा झारखंड में : राज्यपाल

राज्यपाल संतोष गंगवार ने कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूं. झारखंड के गांव-गांव में जाकर स्थिति की जानकारी ले रहा हूं. उत्तर प्रदेश से काफी अंतर दिख रहा है. यहां विकास का काम होना काफी बाकी है. दौरे में जो भी कमी दिखेगी, उससे संबंधित अधिकारियों से बात की जाएगी. वहीं उन्होंने संथाल परगना की बदल रही डेमोग्राफी के सवाल पर कहा कि मेरा इस पर अभी कुछ भी कहना नहीं है. झारखंड की कोई सीमा बांग्लादेश से नहीं लगती है. ऐसे में इलाके में कोई बदलाव हुआ है तो इसकी जानकारी ली जाएगी फिर कुछ कहा जा सकता है.

भाजपा नेता ने बुके देकर किया स्वागत

भाजपा नेता बाबुधन मुर्मू ने सोनाधनी गांव में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को बुके देकर स्वागत किया. इस दौरान राज्यपाल का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. भाजपा नेता बाबुधन मुर्मू ने कहा कि राज्यपाल संतोष गंगवार का पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सोनाधनी गांव आना सौभाग्य की बात है. वे इलाके की स्थिति से वाकिफ हुए और इसके विकास के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने की बात कह गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version