पाकुड़. डीएवी स्कूल में गुरुवार को क्रिसमस गैदरिंग उत्सव को बच्चों के दादा-दादी को समर्पित किया गया. प्रभु यीशु के बताए गये आदर्शों पर चलकर मानव कल्याण को हर संभव सहयोग करने का संकल्प दिलाया गया. बच्चों ने संता क्लॉज का कपड़े पहनकर अपने अपने दादा-दादी को विद्यालय आमंत्रित कर क्रिसमस गैदरिंग उत्सव बड़े धूम धाम से दादा-दादी दिन के रूप में मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि के रूप में आए बच्चों के दादा-दादी, नाना-नानी एवं अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने संयुक्त रूप से की. नन्हे बच्चों ने सभी अतिथियों के लिए स्वागत गान प्रस्तुत किया. विद्यालय प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है