13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंधीपाड़ा गुरुद्वारा में मनायी गयी गुरु नानक देव जी की जयंती

पाकुड़ शहर स्थित सिंधीपाड़ा हीर्दुमल गुरुद्वारा में शुक्रवार को गुरु नानक देव जी की जयंती मनाई गयी.

पाकुड़. शहर स्थित सिंधीपाड़ा हीर्दुमल गुरुद्वारा में शुक्रवार को गुरु नानक देव जी की जयंती मनाई गयी. इसमें सिंधी समाज के लोगोंं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत अखंड ज्योत जलाकर की गयी. रायपुर, दिल्ली, कोलकाता व कानपुर आदि से आये पुरोहितों का सिंधी समाज ने पुष्प वर्षा व अंग वस्त्र दान कर स्वागत किया. गुरु नानक जी के जय-जयकार से गुरुद्वारा गुंजायमान रहा. गुरु नानक देव जी की जयंती को लेकर तीन दिन पूर्व से ही तैयारी की जा रही थी. गुरुवार की रात्रि से ही भक्तों का तांता लगा हुआ था. वहीं शुक्रवार को कथावाचक ने कथा सुनाई. बिनोद तिर्थानी ने बताया कि गुरुजनों की भक्ति में अत्यंत मधुरता और लोगों की आस्था व विश्वास जुड़ा हुआ है, जिससे लोगों को मन की शांति मिलती है. मौके पर उदय लखमानी, संजू लालवानी, संजू लखमानी, श्रीचंद गुल गंगवानी, सोनू कुकरेजा, पायल तिर्थानी, कांता वाधवानी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें