पाकुड़, थोड़ी सी बारिश होते ही पूर्वी केबिन के समीप बने सब-वे पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जल जमाव होने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. राहगीर मजबूरी में सब-वे को पार करते हैं. इस दौरान लोगों के कपड़े गंदे हो जा रहे हैं. राहगीरों की माने तो एक साथ जब पांच से 10 की संख्या में बाइक, टोटो प्रवेश करती है तो समस्या और उत्पन्न हो जाती है. पानी के छींटे एक दूसरे पर पड़ने लगते हैं. लोग कहते हैं कि रेल प्रशासन के द्वारा सब-वे तो बनाया गया, लेकिन पानी निकासी को लेकर कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गयी. जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आसपास के लोगों की माने तो रेलवे के द्वारा करीब 10 वर्ष पूर्व इस सब-वे का निर्माण कराया गया, लेकिन आज तक रेलवे प्रशासन की ओर से पानी निकासी को लेकर रास्ता साफ नहीं किया गया. लिहाजा थोड़ी सी बारिश होते ही सब-वे में पानी जमा हो जाता है. सब-वे कई बार अधिकारियों ने किया है निरीक्षण सब-वे से पानी निकालने को लेकर रेल के अधिकारियों ने कई बार निरीक्षण किया है. पानी निकासी को लेकर रूपरेखा भी तैयार की गयी है, लेकिन परिणाम जस का तस है. लोग कीचड़ वाले पानी में चलने को मजबूर हो रहे हैं. लोग कहते हैं कि जब ज्यादा पानी जमा हो जाता है तो लोगों का आवागमन बाधित हो जाता है तब रेलवे प्रशासन की ओर से सब-वे में मोटर लगाने का काम किया जाता है. कहते हैं स्टेशन प्रबंधक सब-वे तो बनाया गया है, लेकिन पानी निकासी के लिए ठोस व्यवस्था नहीं की गयी है. राहगीरों को परेशानी होती होगी, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है. समस्या के निदान को लेकर रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. पानी निकासी को लेकर बहुत जल्द आउटलेट पर काम किया जायेगा. लक्खीराम हेंब्रम, स्टेशन प्रबंधक
बहल्की बारिश में सब-वे पर हो जाता है जलजमाव, राहगीर परेशान
अनदेखी. रेल प्रशासन की ओर से 10 वर्षों से नहीं की जा रही सब-वे की सफाई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement