राज्य में फिर से हेमंत सरकार बनाने का संकल्प लेना है : सांसद विजय हांसदा
झामुमो ने प्रखंड के रांगा डिग्री कॉलेज प्रांगण में विधानसभास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. कार्यक्रम में राजमहल सांसद विजय हांसदा व केंद्रीय प्रवक्ता हेमलाल मुर्मू शामिल हुए.
लिट्टीपाड़ा. झामुमो ने प्रखंड के रांगा डिग्री कॉलेज प्रांगण में विधानसभास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजमहल सांसद विजय हांसदा व केंद्रीय प्रवक्ता हेमलाल मुर्मू शामिल हुए. इस अवसर पर सांसद श्री हांसदा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की, जिसकी बदौलत यहां जीत का मार्जिन बढ़ा. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. कहा कि साजिश के तहत भाजपा ने पांच महीने जेल में रखा. फिर भी हम कमजोर नहीं पड़े और आज फिर से हमारे नेता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हमारे बीच हैं, तो हमारा मनोबल कमजोर हो ही नहीं सकता. उन्होंने कहा कि राज्य में फिर से हेमंत सरकार बनाने का संकल्प लेना है. कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव में इसी मेहनत और लगन से भारी वोट दिलाने की दिशा में कार्य करना है. केंद्रीय प्रवक्ता हेमलाल मुर्मू ने कहा कि 2019 में जितनी सीटों को जीता था, उन सीटों पर बढ़त बनाते हुए अन्य सीटों पर भी जीत दर्ज करना है. इसके लिए कार्यकर्ताओं को जी-तोड़ मेहनत करने की आवश्यकता है. पंचायत व बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को वोट बर्बाद होने से रोकना है ताकि हमारी जीत का मार्जिन और बढ़े. जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने भीषण गर्मी में कड़ी मेहनत की बदौलत काफी मार्जिन से जीत दिलाने में अपनी जिम्मेदारी निभायी है. उसके लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार. साथ ही कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस लेने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है