प्रधानाध्यापकों को संख्यात्मकता का दिया गया प्रशिक्षण

पीरामल फाउंडेशन के बैनर तले आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता को लेकर 25 विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 5:58 PM

लिट्टीपाड़ा. पीरामल फाउंडेशन के बैनर तले आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता को लेकर 25 विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. सभी प्रधानाध्यापकों को बताया गया कि कैसे बच्चों को सीखने के स्तर में सुधार करना, हर महीने स्कूल प्रबंधन समिति व स्टेकहोल्डर की बैठक करना, स्कूल प्रक्रिया में शामिल करना एवं ड्रॉपआउट बच्चों को लेकर अभिभावक शिक्षक बैठक करना, बच्चों की उपस्थिति शतप्रतिशत करने पर फोकस करना व बच्चों के पंजीकरण में वृद्धि करना आदि का शामिल है. साथ ही बाल संसद सदस्य को सक्रिय करने और मोहल्ला क्लास पंचायत स्तर पर शुरू करने का भी जानकारी दी. मौके पर पीरामल फाउंडेशन के प्रशिक्षक मोना प्रेरणा सुरीन, मीना कुमारी, फेलो राहुल कुमार, जितेंद्र विष्ट, बीइइओ अभिताभ झा, बीपीओ आतिश भट्टाचार्य आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version