जेल में 301 कैदियों के स्वास्थ्य की हुई जांच

जिला मंडल कारा में हेल्थ कैंप के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जेल में सजा काट रहे 272 पुरुष व 19 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 6:35 PM
an image

पाकुड़. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला मंडल कारा में शनिवार को हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जेल में सजा काट रहे 272 पुरुष व 19 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की. जांच शिविर में बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान चिकित्सकों द्वारा महिला एवं पुरुष सहित 301 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मरीजों को चिकित्सीय परामर्श दिया गया. डॉ एसके झा व कारापाल ललन कुमार भारती ने कैदियों को अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया. मौके पर डॉ श्री झा ने कैदियों को सफाई से रहने को लेकर जागरूक किया. खाना खाते समय बरतने वाली सावधानियों को लेकर बताया गया. कारापाल ललन कुमार भारती ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है. कारापाल चिकित्सक डॉ एसके झा की उपस्थिति में कैदियों के बीपी, हेपेटाइटिस बी, शुगर आदि की जांच की गयी है. कुछ कैदियों के बलगम का सैंपल भी लिया गया है. मौके पर महिला चिकित्सक स्नेहा श्रुति, रोसा तिग्गा, सबीना लवलीन समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version