सीएचसी में 50 गर्भवतियों की हुई स्वास्थ्य जांच
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व वंदना योजना के तहत सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया में गर्भवतियों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया.
पाकुड़िया. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व वंदना योजना के तहत सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया में गर्भवतियों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पाकुड़िया प्रखंड के विभिन्न गांवों से पहुंची लगभग 50 गर्भवतियों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी. चिकित्सक डॉ मुकेश मंडल ने गर्भवतियों के रक्तचाप, वजन, हीमोग्लोबिन, यूरिन, एचआइवी, शुगर एलबोमिना आदि जांच कर आवश्यक दवाएं दी और जरूरी सलाह दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है