मालपहाड़ी ओपी के बघरी टोला में जमकर हुई बमबाजी, चली गोलियां, पुलिस कर रही है कैंप
मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के नगरनवी गांव के बघरी टोला में दबंगों द्वारा बमबाजी व फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस के अनुसार घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है.
पाकुड़. मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के नगरनवी गांव के बघरी टोला में दबंगों द्वारा बमबाजी व फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है. मालपहाड़ी थाना की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. घटना को लेकर बघरी टोला के ग्रामीण दहशत में हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो बमबाजी मंगलवार की रात से ही शुरू हुई, जो रुक-रुक कर बुधवार सुबह तक हुई. क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसको लेकर जिला पुलिस प्रशासन की ओर से घटना के बाद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है. वहीं घटना की सूचना को लेकर एसडीपीओ दयानंद आजाद, नगर थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा, मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, मालपहाड़ी थाना प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही मामले की जानकारी ली. एसडीपीओ डीएनए आजाद ने बताया कि अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के पथरघट्टा चेकपोस्ट के पास भूमि विवाद हुआ था. इस दौरान भी बमबाजी की गयी थी. प्रथम दृष्टया इसी विवाद को लेकर दोबारा बमबाजी हुई है. किसी के हताहत होने की सूचना अब तक प्राप्त नहीं हुई है. बताया कि पुलिस मामले को लेकर छानबीन कर रही है. पूर्व में हुए विवाद को लेकर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस अपने स्तर से अनुसंधान कर रही है. इस तरह के कारनामे पुलिस प्रशासन कतिपय बर्दाश्त नहीं करेगी. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
दहशत के साये में ग्रामीणों ने गुजारी रात :
बमबाजी की घटना को लेकर मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के नवीनगर के बघरी टोला के ग्रामीणों ने दहशत में रहकर रात गुजारी है. ग्रामीणों का कहना है कि रात करीब 10 बजे से बमबाजी की घटना शुरू हुई. रात में रुक-रुक कर बमबाजी हुई. दर्जनों बम फेंके गए. रात भर जगकर रात गुजारे हैं. वहीं सुबह तक बमबाजी होती रही. वहीं डर के मारे कुछ बच्चे विद्यालय नहीं गए. आसपास के बच्चों ने बताया कि घटना को लेकर विद्यालय नहीं गए हैं. विद्यालय जाने में डर लग रहा है. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है