तेज आंधी के साथ जिलेभर में हुई बारिश, बिजली गुल

पाकुड़ में तेज आंधी के साथ एक घंटे तक हुई बारिश

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 6:30 PM
an image

पाकुड़. जिलेभर में मंगलवार की रात तेज आंधी के साथ बारिश हुई. बारिश करीब एक घंटे तक हुई. आंधी और बारिश से मौसम ठंडा हो गया. वहीं बुधवार की सुबह भी मौसम ठंडा रहा. हालांकि रात को हुई आंधी बारिश से कई जगह पेड़ गिरने की सूचना मिली. बारिश के दौरान बादल की गड़गड़ाहट और आंधी के कारण कई इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित हो गयी. बारिश से जिलावासियों ने भी राहत की सांस ली. चिलचिलाती धूप से जिलावासी परेशान थे. बाजार में दिन में भी सन्नाटा पसर जाता था. बारिश से लोग काफी खुश हैं. कृषि वैज्ञानिक विनोद कुमार ने बताया कि एक दिन की बारिश से फसल को कई खास फायदा या नुकसान नहीं होगा. मौसम सामान्य बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version