यहां की जनता के लिए हेमंत ने जेल जाना पसंद किया लेकिन सर झुकाना नहीं: कल्पना सोरेन
कल्पना सोरेन ने कहा कि बीजेपी जुमलेबाज है. हेमंत सोरेन ने जब केंद्र सरकार से 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपए मांगा तो बीजेपी सरकार के हाथ-पांव फूलने लगे.
पाकुड़. शरीर को जेल के अंदर में बंद कर सकते हैं लेकिन उस सोच को बंद नहीं कर सकते जिन्होंने पूरे झारखंड को एक करने का काम किया है. उक्त बातें झामुमो के स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने झिकरहटी स्थित केकेडीएम उच्च विद्यालय मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि बीजेपी जुमलेबाज है. बीजेपी वालों ने षडयंत्र करके चुनाव से ठीक पहले हेमंत को जेल भेजने का काम किया है. हेमंत सोरेन ने जब केंद्र सरकार से 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपए मांगा तो बीजेपी सरकार के हाथ-पांव फूलने लगे. यदि केंद्र सरकार से यह राशि प्राप्त हो जाती तो झारखंड का और विकास होता, स्कूल खुलते, अस्पताल बनते, यहां की जनता में खुशहाली आती. लेकिन बीजेपी की सरकार ने ऐसा नहीं चाहा. यह पैसा केंद्र सरकार ने अपने भाजपा शासित राज्यों में लगा दिया है. बीजेपी वालों ने इस राज्य के प्रति सौतेला व्यवहार किया है. कहा कि यहां की जनता के लिए हेमंत ने जेल जाना पसंद किया लेकिन सर झुकाना नहीं. यहां की जनता के लिए कई योजनाएं लागू की है. बताया कि 2014, 2019 की लहर को कोई राजमहल नहीं हिला पायी तो 2024 में किसी की हिम्मत नहीं है कि राजमहल को हिला देगी. यह क्रांतिकारी भूमि है. यहां की जनता अपना हक लेना जानती है. हक किस तरीके से लिया जाता है, हमें अपने पूर्वजों ने सिखा दिया है. जनता सब समझ चुकी है. बीजेपी की जुमलेबाजी में अब जनता फंसने वाली नहीं है. यह इंडी गठबंधन की सरकार है. 4 जून को इंडी गठबंधन की सरकार बनने वाली है. इस बार झारखंड में 14 में से 14 सीट इंडी गठबंधन को मिल रहा है. ताले की चाबी जनता के पास में है. उन्होंने विजय हांसदा के पक्ष में वोट करने की अपील लोगों से की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है