जिलेवासियों के लिए गर्व का क्षण, सीएम पाकुड़ की धरती से करेंगे मंईयां सम्मान का शुभारंभ : हेमलाल
कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में विकास की नदियां बह रही है. सरकार आमजन को ध्यान में रखते हुए नयी-नयी योजनाओं का शुभारंभ कर रही है.
पाकुड़ नगर. सीएम हेमंत सोरेन पाकुड़ की धरती से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का शुभारंभ करेंगे. उक्त जानकारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता हेमलाल मुर्मू ने पार्टी के जिला कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी. उन्होंने कहा कि जिलेवासियों के लिए यह गर्व की बात है. सीएम पाकुड़ के महेशपुर प्रखंड अंतर्गत गायबथान मैदान से रविवार को मंईयां सम्मान योजना का शुभारंभ कर झारखंड की बहन-बेटियों को सौगात देने जा रहे है. कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में विकास की नदियां बह रही है. जनता उनके कार्य से खुश है. सरकार आमजन को ध्यान में रखते हुए नयी-नयी योजनाओं का शुभारंभ कर रही है. साथ ही योजनाओं का लाभ घर-घर पहुंचाने का काम कर रही है. कहा कि झामुमो के सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि सरकार की जितनी भी योजनाएं चला रही है, सभी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे, इसका प्रयास करें. उन्होंने कहा कि भाजपा हेमंत सरकार की योजनाओं व उनके विकास कार्य से घबरा गयी है. उनके पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है. इस कारण वे धर्म व जात की राजनीति के लिए उतर गए हैं. लोगों को बहका रही है और वोट बैंक बनाने का प्रयास कर रही है. पर यहां की जनता हेमंत सरकार के विकास कार्य से काफी खुश है. मौके पर जिला अध्यक्ष श्याम यादव के अलावा अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है