हिरणपुर बाजार में दुकानदारों की ओर से अतिक्रमण की हुई नापी

लिट्टीपाड़ा अंचल क्षेत्र अंतर्गत हिरणपुर बाजार के मुख्य सड़क एवं हिरणपुर हटिया की गली में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण की नापी की गयी. अंचलाधिकारी द्वारा सात सदस्यीय टीम की गठित की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 4:35 PM

हिरणपुर. लिट्टीपाड़ा अंचल क्षेत्र अंतर्गत हिरणपुर बाजार के मुख्य सड़क एवं हिरणपुर हटिया के गली 1 व 2 में दुकानदारों द्वारा किये गए अतिक्रमण की नापी की गयी. इसको लेकर अंचलाधिकारी लिट्टीपाड़ा द्वारा सात सदस्यीय टीम की गठित की गयी है. इसमें अंचल निरीक्षक मो एजाज खां के नेतृत्व में राजस्व कर्मचारी, अंचल अमीन राजू मरांडी के अलावा अन्य शामिल थे. गठित टीम ने बाजार में दुकानदारों द्वारा किये गए अतिक्रमण की नापी की. इस बाबत सीआई ने बताया कि दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण के कारण मुख्य सड़क जाम होता है. वहीं नालियों का अतिक्रमण होने पर सड़क पर पानी बहता रहता है. इसकी शिकायत पर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण की नापी का कार्य किया गया. इसकी विस्तृत जांच रिपोर्ट अंचल कार्यालय में जमा की जाएगी. विदित हो कि हिरणपुर बाजार के गली नंबर-एक में दुकानदारों द्वारा किये गए अतिक्रमण की खबरें प्रभात खबर के अंक में कई बार प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी. वहीं नाली जाम के कारण मुख्य सड़क पर अनवरत गंदा पानी बहते रहता है. बताते चलें कि हिरणपुर बाजार में दुकानदारों के अतिक्रमण के कारण लोगों की समस्याएं बढ़ी है. उधर, हिरणपुर के एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट अस्थायी सब्जी दुकानदारों ने मनमाने तरीके से सड़क को अतिक्रमण कर रखा है. इस कारण अस्पताल तक एम्बुलेंस एवं अन्य वाहनों को पहुंचने में समस्या हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version