हिरणुपर पुलिस ने हाइवा वाहनों पर कार्रवाई को लेकर डीटीओ का लिखा पत्र
कोयला ट्रांसपोर्टिंग का खाली हाइवा पाकुड़ रेलवे साइडिंग से हिरणपुर-लिट्टीपाड़ा होकर अनवरत चलने पर पुलिस ने एक बार फिर से एक्शन शुरू कर दिया है.
हिरणपुर. कोयला ट्रांसपोर्टिंग का खाली हाइवा पाकुड़ रेलवे साइडिंग से हिरणपुर-लिट्टीपाड़ा होकर अनवरत चलने पर पुलिस ने एक बार फिर से एक्शन शुरू कर दिया है. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर प्रभारी थाना प्रभारी गोपाल महतो ने हिरणपुर से अमड़ापाड़ा जा रहे कोयला के खाली 15 हाइवा को चिह्नित किया है. चिह्नित वाहनों की सूची तैयार कर जुर्माना करते हुए ब्लैकलिस्ट करने हेतु डीटीओ को पत्र लिखा है. साथ ही बीजीआर-डीबीएल कोल कंपनी से परमिट रद्द करने की भी मांग की है. जिला परिवहन कार्यालय को पत्र लिखकर उसके परमिट रद्द करने और कार्यालय भेजकर मोटरयान अधिनियम के तहत अधिक से अधिक जुर्माना कर ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, कोयला ढोने के लिए पैनम लिंक रोड बनाया गया है. बावजूद कई वाहन ज्यादा ट्रिप लगाने के चक्कर में पैनम लिंक रोड से अमड़ापाड़ा वापस न जाकर हिरणपुर-लिट्टीपाड़ा होते हुए अमड़ापाड़ा पहुंच रहे हैं. इस रूट से हाइवा वाहनों के चलने से अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. साथ ही सड़क जाम के कारण लोगों को काफी दिक्कतें भी हो रही है. हालांकि डीसी ने ऐसे वाहनों को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक चलने का निर्देश दिया है. मगर दिन भर हाइवा वाहन सड़क पर दौड़ रहे हैं, जिसके कारण सड़क दुर्घटना हो रही है. वहीं स्थानीय ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है