लिट्टीपाड़ा. लिट्टीपाड़ा-घरमपुर मुख्य सड़क पर तसर केंद्र के समीप सोमवार की देर रात तेज रफ्तार हाइवा विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को साइड देने के क्रम में पुल का रेलिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे गिरकर दुर्घटग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में चालक व उपचालक के घायल होने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार हिरणपुर के पत्थर क्रसर से गिट्टी लोड कर हाइवा गोड्डा जा रहा था. वहीं विपरीत दिशा से आ रहे वाहन पुल के दूसरे तरफ का रेलिंग तोड़ते हुए चालक की सूझबूझ से वाहन को दुर्घटना से बच गया. इस घटना में पुल के दोनों तरफ का रेलिंग टूट गया है. इससे सड़क पर आवागम करने वाले वाहन चालकों को दुर्घटना होने का डर सता रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है